लाइन में खड़े होने को लेकर तीन महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट

सदर अस्पताल परिसर के ओपीडी में बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 23, 2025 6:31 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर का ओपीडी बुधवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जहां ओपीडी में इलाज कराने आयीं तीन महिलाएं लाइन में खड़े होने व वहां पर लगीं कुर्सियों पर बैठने को लेकर आपस में उलझ गयीं और जमकर मारपीट व गाली-गलौज की. इस दौरान उन तीनों ने एक-दूसरे के बालों को पकड़ कर खींचा और पटका-पटकी भी की. इसे लेकर ओपीडी में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं, उन्हें मारपीट करता देख वहां मौजूद लोगों की देखने को लेकर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी कुछ देर तक मूकदर्शक बने रहे. कुछ देर बाद ओपीडी व अन्य विभाग में मौजूद सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच झगड़ा छुड़ाने लगे, लेकिन झगड़ा कर रही महिलाओं द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज किया गया. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर जिले के अलग-अलग जगहों से एक पक्ष की दो महिलाएं व दूसरे पक्ष की एक महिला इलाज करने के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी में लाइन में लगी हुई थीं. उसी समय एक पक्ष की दो महिलाओं में एक महिला कुर्सी पर बैठी थी. जबकि दूसरी लाइन में लगी हुई थी. जब कुर्सी पर बैठी महिला कुर्सी से उठी, तो दूसरे पक्ष की एक महिला उसी कुर्सी पर बैठ गयी. इसी बात को लेकर उनके बीच पहले कहासुनी हुई. देखते-ही-देखते बात बहुत बढ़ गयी. इसके बाद तीनों महिलाएं आपस में भिड़ गयीं और मारपीट करने लगीं. इस दौरान उनके द्वारा एक-दूसरे का बाल को पकड़ कर खींचा गया व एक-दूसरे के कपड़े फाड़ा गया, तभी मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है