हाइवा ने बुजुर्ग को रौंदा, पटना रेफर

आरा-अरवल मार्ग पर भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया बाजार के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 22, 2025 8:23 PM

आरा.

आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया बाजार के समीप मंगलवार की शाम हाइवा ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा उदवंतनगर पुलिस के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी 75 वर्षीय भरोसा राम है. इधर, जख्मी बुजुर्ग के परिजन ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने घर से पियनिया बाजार जा रहे थे. उसी दौरान पियनिया बाजार के समीप हाइवा ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे में जख्मी बुजुर्ग का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है