घरेलू विवाद को लेकर युवक पिटाई

आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 21, 2025 7:28 PM

आरा.

आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर सोमवार की दोपहर घरेलू विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मो.अल्ताफ हुसैन का 19 वर्षीय पुत्र मो.इकबाल अंसारी है. इधर, इकबाल अंसारी ने बताया कि उसका बड़ा भाई जैनुल अंसारी रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करता है. वर्तमान में वह मध्यप्रदेश के भुसावल स्टेशन पर कार्यरत है. उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पत्नी वापस अपने मायके चली गयी और वापस नहीं आयी. इसे लेकर उनके परिवार से विवाद चल रहा है. सोमवार की सुबह जब अपने बड़े भाई जैनुल हक को भुसावल जाने के लिए अपने गांव से बाइक द्वारा आरा स्टेशन छोड़ने आया था. इसी क्रम में अपने भाई जैनुल अंसारी के साथ प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी उसके ससुराल से उसका साला, साली एवं अन्य लड़के आये और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी इकबाल अंसारी ने अपने बड़े भाई जैनुल हक के साला, साली एवं उनके साथ रहे अन्य लड़कों पर मारपीट कर एवं कड़े से सिर पर मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है