समोसे के विवाद में दो दोस्तों के बीच मारपीट, जख्मी

नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप गुरुवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 17, 2025 7:36 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के सभी गुरुवार की शाम समोसे के विवाद में दो दोस्त आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना नवादा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आयी. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी सुनील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ला निवासी टेंगारी कुमार का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं. दोनों दोस्त बताये जा रहे हैं. इधर, सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त चंदन कुमार के साथ समोसा खाने के लिए पूर्वी गुमटी स्थित समोसे दुकान पर गया था, जहां उनके बीच विवाद हो गया, तभी चंदन कुमार द्वारा ब्लेड से उस पर वार कर उसे जख्मी कर दिया गया. इसके बाद गुस्से में आकर उसने भी ईंट से चंदन कुमार के सिर पर मार दिया. जबकि चंदन कुमार ने बताया कि समोसे के दुकान पर पैसे को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद सोनू कुमार द्वारा ईट से उसके सर पर मार दिया गया.बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है