ट्रेन पर चढ़ने के दौरान छात्रा गिरकर घायल, रेफर

आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर बुधवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 16, 2025 5:37 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर बुधवार की सुबह चलती ट्रेन से गिरकर एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. रेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उसे इलाज के लिए पटना ले गये. जानकारी के अनुसार घायल छात्रा बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी भृगुनाथ चौधरी की 25 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी है. इधर, किरण कुमारी ने बताया कि बुधवार की सुबह बिहार पुलिस का एग्जाम देने के लिए अपनी मां, भाई व बहन के साथ पैसेंजर ट्रेन द्वारा बक्सर से पटना जा रही थी. इसी क्रम में उसे प्यास लगी, तो आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पानी लेने के लिए उतरी थी, तभी ट्रेन खुल गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे में छात्रा का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया. वहीं बायां हाथ की कलाई कट कर अलग हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है