उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों का हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत,

शराब तस्करों के हमले में उत्पाद विभाग का जवान घायल, बनाया बंधकघटना के बाद मृतक के परिजनों ने शाहपुर थाना मोड़ को किया जाम

By DEVENDRA DUBEY | July 13, 2025 10:49 PM

आरा.

शाहपुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में रविवार की शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर जमकर ईट-पत्थर बरसाये, जिससे उत्पाद विभाग का एक जवान जख्मी हो गया. जवाबी कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम को गोली चलानी पड़ी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर शाहपुर तथा आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शाहपुर थाना मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया. मृतक की पहचान शाहपुर वार्ड नंबर-3 निवासी जगदीश यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुशील यादव के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी उत्तम यादव उसी मोहल्ले के निवासी दीनदयाल यादव का पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है