हत्या के मामले में सगे भाई-बहन और मां समेत छह नामजद, तीन गिरफ्तार

मृतक मो.मुन्ना की पत्नी खुशी बेगम के तहरीर पर दर्ज हुई प्राथमिकी

By DEVENDRA DUBEY | July 21, 2025 6:09 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर स्थित बम पुलिस के समीप रविवार की शाम चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में सगे भाई बहन व मां समेत छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नामजद मो.सिकंदर अंसारी, मो.सोनी अंसारी एवं जमीला बेगम को गिरफ्तार कर दिया गया है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी.उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही. इस संबंध में मृतक मो. मुन्ना की पत्नी खुशी बेगम के तहरीर पर टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मीराचक निवासी मृतक के भाई सोनू अंसारी, सिकंदर अंसारी, बहन जमीला बेगम, मुन्नी खातून, जूही बेगम एवं मां जरीना बेगम खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी खुशी बेगम द्वारा बताया गया है कि ढाई वर्ष पहले मो.मुन्ना से उसके घर भलुहीपुर मीराचक में सभी परिवार मिलकर उनकी शादी कराई थी. उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल मीराचक में आठ माह तक रही. उसके बाद घर में विवाद होने लगा.उस समय उसके पति का आरा शहर के गेराज में काम करता था. घरेलू विवाद को लेकर वह अपने पति के साथ बिहिया स्थित गुप्ता मंडी के किराये मकान लेकर रहने लगी. उसका पति बिहिया स्थित शुभम गैरेज में काम करने लगा. इसी बीच रविवार को उसके पति मो. मुन्ना उससे बोला की मैं अपने घर मीराचक अपने परिवार का हाल-चाल लेने के लिए जा रहा हूं. बाढ़ का पानी घर में घुसा है कि नहीं अभी देखने जा रहा हूं. इसके बाद मैं शाम को वापस घर लौट आऊंगा. इस बीच परिवार वालों द्वारा मारपीट व चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है