सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

आरा-पटना फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया.

By AMLESH PRASAD | September 29, 2025 10:58 PM

आरा. आरा-पटना फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी छोटेलाल राम का 18 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार है. वह गीधा स्थित प्लांट में काम करता था. इधर, मृतक के दोस्त राजकुमार ने बताया कि दोनों गीधा प्लांट में काम करते हैं. रविवार की दोपहर दोनों बाइक द्वारा दशहरा का मेला घूमने के लिए आरा आ रहे थे. उसी दौरान टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे वह दोनों जख्मी हो गये थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप कुमार को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया था. जबकि उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. सूचना पाकर जब परिजन सदर अस्पताल पहुंची रहे थे. तभी इलाज के दौरान उसने रविवार की देर शाम दम तोड़ दिया. टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां राजमुनी देवी, दो बहन प्रभावती, नंदिनी व दो भाई अर्जुन एवं अखिलेश है. उसकी मां राजमुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है