ठनका गिरने से खेत में काम कर रहा युवा घायल

शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव में मंगलवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 29, 2025 7:37 PM

आरा.

शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से खेत में काम कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार घायल युवक शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव निवासी कृष्णा यादव का 20 वर्षीय पुत्र चंदन यादव है. इधर, घायल युवक के चचेरे भाई विकास कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह खेत में काम कर रहा था, तभी तेज बारिश होने लगी. उसी दौरान अचानक उस पर ठनका गिर पड़ा, जिससे बेहोश होकर खेत में ही गिर गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे इसके बाद उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है