बधार में लगी भीषण आग, लाखों की फसल जलकर राख
बरांव पंचायत के धानपोखर गांव स्थित बधार में सोमवार की दोपहर हुई घटना
पीरो. थानान्तर्गत बरांव पंचायत के धानपोखर गांव स्थित बधार में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग 10 बीघे से अधिक खेत में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की सूचना मिलने पर पीरो से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तबतक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं से निकली चिंगारी से आग लगी है. बरांव पंचायत के मुखिया श्रीराम सिंह के अनुसार जिन किसानों की फसल जली है, उनमें धानपोखर गांव के केश्वर सिंह (30 कट्ठा), बिजली सिंह (10 कट्ठा), शिव कुमार पासवान ( 40 कट्ठा), सिद्धू पासवान ( 50 कट्ठा), राजेश पासवान (40 कट्ठा ), सुद्धेश्वर सिंह (10 कट्ठा), और धन कुमार (15 कट्ठा) शामिल हैं. उक्त किसानों की जली फसल की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. इसके अलावा तिलाठ निवासी किसान विजय राय, जगदीश राय और राजेंद्र राय की भी खेतों में लगी फसल जलकर राख हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर अचानक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल से आग की लपटे उठने लगी. यह देख आसपास मौजूद किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसके अलावा लोगों ने अगलगी की सूचना अन्य किसानों और फायर स्टेशन को दी, जिसके बाद फायर बिग्रेड का वाहन भी मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद किसानों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक खेतों में खड़ी करीब दस बीघे से अधिक की फसल जलकर राख हो चुकी थी. इस घटना के भुक्तभोगी किसानों की आजीविका खेत में उपजी फसल से ही चलती है. ऐसे में अगलगी की इस घटना से संबंधित किसानों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. मुखिया श्रीराम सिंह ने अंचलाधिकारी पीरो से अगलगी की इस घटना में हुई क्षति का आकलन कर पीड़ित किसानों को आपदा मद से नियमानुसार आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
