अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक जख्मी

चरपोखरी एवं टाउन थाना क्षेत्र में रविवार को हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 7, 2025 5:46 PM

आरा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना शहर के गौसगंज के समीप की है. जहां रविवार की सुबह बाइक की ठोकर से एक युवक जख्मी हो गया.

पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता निवासी अमरनाथ उपाध्याय का 25 वर्षीय पुत्र संदीप उपाध्याय है. जख्मी के दोस्त रितेश कुमार ने बताया कि वह संदीप उपाध्याय के साथ किसी काम से गौसगंज गया था. सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. दूसरी घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी मोड़ की है, जहां रविवार की दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव निवासी कैलाश राम का पुत्र सुरेंद्र राम है. इधर, सुरेंद्र राम ने बताया कि वह सहंगी गांव से पूजा समारोह में शामिल होकर बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहा था. इस दौरान सहंगी मोड़ के समीप पीछे आ रहे दूसरे बाइक के बारे में उसके बाइक में टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है