दो वाहनों से 330.480 विदेशी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपयेउत्तरप्रदेश से भोजपुर में लायी जा रही थी विदेशी शराब

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 6:28 PM

आरा.

मद्यनिषेध विभाग ने जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चला रहा है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के नेतृत्व में मद्यनिषेध विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. वाहन जांच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मोहनियां-आरा एनएच पर जगदीशपुर के पास (थाना-जगदीशपुर) से एक बिना नंबर की स्कार्पियो से 270 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी एवं एक सीएनजी टेंपो से 60.480 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार तस्करों में उत्तरप्रदेश के संत रविदास नगर जिले के ज्ञानपुर थाना अंतर्गत बैराखास लक्ष्मण पट्टी निवासी श्याम सुंदर चौहान का पुत्र कृष्ण कुमार, बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत चांदोरोईया वार्ड नंबर-3 निवासी सुरेश बिंद का पुत्र झप्पु कुमार एवं उसी गांव निवासी मनोहर बिंद का पुत्र सूरज कुमार है. गिरफ्तार तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया. उक्त दोनों वाहनों से कुल 696 पीस में 330.480 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये के करीब है. शराब को उत्तरप्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था. छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मदन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह के साथ-साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है