आरा में सड़क हादसे के दौरान अरवल निवासी युवक की मौत

बाइक के अनियंत्रित होकर ऑटो से टकराने से हुआ हादसाइलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दमशहर के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 4, 2025 6:22 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गयी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर पीछे बैठा यूपी निवासी युवक जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश निवासी विमल पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र जितेश पांडेय है. वह आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ स्थित एक होटल में काम करता था. जबकि जख्मी उसका दोस्त उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के सुकुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामकेश यादव का 18 वर्षीय पुत्र शंकर यादव है. इधर, शंकर यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वे दोनों सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल से बाइक द्वारा रमना मैदान घूमने गये थे. जब दोनों वापस होटल पर लौट रहे थे, तभी प्राइवेट बस स्टैंड के समीप पूर्वी ओवरब्रिज पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ऑटो से टकरा गयी. हादसे में दोनों जख्मी हो गये. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां जितेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस एवं मृतक परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. तब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं मृतक के पिता विमल पांडेय ने बताया कि उसके बड़े भाई विवेक पांडेय की बीते 25 नवंबर को तिलक और 29 नवंबर को बारात थी, जिसको लेकर वह 24 नवंबर को गांव आया था और 1 दिसंबर को गांव से वापस आरा लौटा था. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था उसके परिवार में मां संजू देवी एवं एक भाई विवेक पांडेय है.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की मां संजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है