पिकअप वैन ने बाइक सवार सीएसपी संचालक समेत दो को रौंदा, मौत
एक ने घटनास्थल एवं दूसरे ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दमपुलिस ने दोनों शवों का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमहसन बाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव के समीप गुरुवार की रात हुई घटना
आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के हसनबाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव के समीप गुरुवार की रात बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार सीएसपी संचालक समेत दो लोगो को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गयी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त सीएसपी संचालक की सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया. वहीं चालक पिकअप छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. सूचना पाकर हसन बाजार थानाध्यक्ष विकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतकों में भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व. नरेंद्र सिंह का 38 वर्षीय पुत्र प्रविंद कुमार उर्फ योगी एवं मनोज कुमार उर्फ मुन्ना मास्टर का 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार है. इसमें मृतक सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार सीएसपी संचालक था. हसन बाजार स्थित एसबीआइ का सीएसपी केंद्र चलता था. जबकि मृतक प्रविंद्र कुमार समाजसेवी था. दो बार मुखिया का चुनाव भी लड़ा था. बताया जाता है कि किसी वजह देर हो जाने के कारण संचालक सुमित कुमार उर्फ बीरू कुमार अपने दोस्त प्रविंद कुमार उर्फ योगी के साथ बाइक द्वारा हसनबाजार से वापस गांव लौट रहा था. इसी क्रम में सहेजनी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया. तभी बेलगाम पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद पिकअप भी अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया, जिसमें प्रविंद कुमार उर्फ योगी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सीएसपी संचालक सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार ने सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हसनबाजार पुलिस ने प्रविंद कुमार उर्फ योगी एवं आरा टाउन थाना द्वारा सीएसपी संचालक सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि मृत प्रविंद कुमार उर्फ योगी अपने दो भाई व तीन बहनों में छोटा था. उसके परिवार में मां मानती कुंअर, पत्नी निभा कुमारी, दो पुत्र राज एवं त्रियांश हैं. जबकि मृतक सीएसपी संचालक सुमित कुमार उर्फ बीरु कुमार अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. जब वह एक वर्ष का था तभी उसकी मां की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
