अतिक्रमण के विरुद्ध चला नगर में बुलडोजर
भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया था तैनात
आरा.
नगर में अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन एवं नगर निगम का मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती से चला. बुलडोजर से अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये कब्जा को हटाया गया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत सड़कों की दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान शुरू होते ही बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचते ही कई दुकानदारों ने फुटपाथ और मुख्य सड़क पर फैले सामान को हटाने की कोशिश की. जबकि कुछ स्थानों पर हंगामा भी किया गया, पर प्रशासनिक मुस्तैदी से सब सामान्य रहा.काफी संख्या में तैनात थे कर्मी व पुलिस बल के जवान
अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत काफी संख्या में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के कर्मी अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. अभियान के दौरान अतिक्रमण करनेवालों की सामग्री ज़ब्त की गयी. लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है. जिलाधिकारी ने शहरी प्रबंधन इकाई को जनहित में प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखने तथा फॉलो-अप टीम को निरंतर सक्रिय बनाये रखने का निर्देश दिया है. अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे लगाये गये अवैध ठेले और अतिक्रमित दुकानों के आगे बनाए गए शेड को हटाया.प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके, ताकि जाम की समस्या से लोगों को राहत मिले.इन जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण
सिंडिकेट, शीश महल चौक और सब्जी गोला इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
