अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, जख्मी

बिहिया थाना क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 25, 2025 6:01 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बड़हरा थाना क्षेत्र के बरजा गांव निवासी दिनेश तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र प्रभाकर तिवारी है. वह आरा स्थित मॉल में काम करता है. बताया जाता है की वह मंगलवार की सुबह बाइक द्वारा काम पर आरा आ रहा था. उसी दौरान बिहिया जिओ पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में जख्मी युवक के सिर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है