बिलौटी में सीढ़ी से गिरकर बच्चा घायल

छत से नीचे उतरने के दौरान हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 25, 2025 5:59 PM

आरा.

शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में मंगलवार की दोपहर सीढ़ी से गिरकर एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी दशरथ पासवान का सात वर्षीय पुत्र श्रीरंजन पासवान है. इधर, जख्मी के पिता दशरथ पासवान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में छत पर खेल रहा था. उतरने के दौरान वह सीढ़ी से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस हादसे में बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है