प्रेमिका के घर के रास्ते जा रहे आशिक की पिटाई
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में मंगलवार की शाम हुई घटना
आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में प्रेमिका के घर के रास्ते से होकर जा रहे आशिक की पिटाई कर दी गयी. पिटाई का आरोप प्रेमिका के भाइयों पर लगाया जा रहा है. घटना के बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव निवासी राधेश्याम यादव का 25 वर्षीय पुत्र श्रवण यादव है. इधर, श्रवण यादव ने बताया कि वह गांव के ही एक लड़की से उसका विगत पांच सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इस बात को लेकर उसके भाइयों से कई बार उसका झगड़ा भी हो चुका है. उसकी प्रेमिका का मकान उसके घर के रास्ते में पड़ता है. मंगलवार की शाम जब वह बाजार से घर लौट रहा था. जैसे ही वह प्रेमिका के घर से होकर जा रहा था, तभी उसके सगे एवं चचेरे भाई आये और उसे पकड़कर अपने घर के पास ले गये और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं जख्मी ने अपनी प्रेमिका के दो भाई एवं उसके चचेरे भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
