अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में बाप-बेटा समीप पांच जख्मी

नारायणपुर और चरपोखरी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 17, 2025 6:25 PM

आरा

. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए सड़क हादसों में बाप-बेटा समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव के समीप की है, जहां सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाप-बेटा समेत चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार घायलों में एक बाइक पर सवार सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी 60 वर्षीय परमेश्वर चौधरी एवं उनका 35 वर्षीय पुत्र शिवमंगल चौधरी शामिल है. जबकि दूसरी बाइक पर सवार चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी रंग बहादुर महतो का 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं उसी गांव के निवासी स्व.रमेश मुसहर का 17 वर्षीय पुत्र शिवराम मुसहर शामिल है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार अमित कुमार एवं शिवराम मुसहर अपने गांव से अगिआंव की तरफ जा रहे थे. जबकि दूसरे बाइक पर सवार परमेश्वर चौधरी व उनका बेटा शिवमंगल चौधरी अगिआंव से बाइक द्वारा सहार की ओर जा रहे थे. उसी दौरान वरुणा गांव के समीप दोनों की बाइकों के आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. दूसरी घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव के समीप की है, जहां बाइक अनियंत्रित हो जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकरदह गांव निवासी शिव जलन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मंटू सिंह है.इधर, मंटू सिंह ने बताया कि वह सोमवार की शाम बाइक द्वारा चरपोखरी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव स्थित ससुराल अपनी पत्नी को लाने के लिए जा रहा था. उसी दौरान चरपोखरी गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है