प्रखंड कार्यालय बिहिया स्थित कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में लगी आग

कुर्सी-टेबल समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए नष्ट

By DEVENDRA DUBEY | November 14, 2025 7:01 PM

बिहिया.

प्रखंड कार्यालय परिसर बिहिया स्थित सूचना केन्द्र में बनाये गये प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के कक्ष में शुक्रवार की सुबह आग लगने की घटना में भारी क्षति हुई. अगलगी में कार्यालय में रखे गये कुर्सी-टेबल समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात आग की भेंट चढ़ गये. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कल्याण पदाधिकारी के कक्ष से शुक्रवार की सुबह लगभग 9.30 बजे धुआं निकलता देखकर आसपास के लोग वहां जुट गये. घटनास्थल के समीप हीं स्थित थाना कार्यालय में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और कार्यालय के दरवाजा को तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबु पा लिया. हालांकि इतने हीं समय में कार्यालय में रखे हुए फर्नीचर समेत कागजात जलकर नष्ट हो गये. बताया जाता है कि जल्द हीं अगर आग पर काबु नहीं पाया जाता तो बगल के हीं कमरे में रखे राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग की भेंट चढ़ जाता. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है