बीज वितरण के दौरान उमड़ी भीड़, धक्का-मुक्की के बाद बुलानी पड़ी पुलिस

रबी फसल के लिए गेहूं, चना व मसूर आदि के अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा

By DEVENDRA DUBEY | November 13, 2025 7:47 PM

बिहिया.

प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित बीज वितरण केंद्र पर गुरुवार को किसानों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान कतार में लगे किसानों की धक्का-मुक्की और हो-हंगामे के बीच पुलिस को बुलानी पड़ी, तब जाकर किसी तरह से बीज वितरण का कार्य किया गया.

जानकारी के अनुसार सरकारी स्तर पर रबी फसल के लिए गेहूं, चना व मसूर आदि के अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य किया जा रहा है. गुरुवार को निर्धारित बीज वितरण के दौरान नयी प्रक्रिया से हो रही देरी को लेकर लोग आक्रोशित हो उठे. वहीं, बीज वितरण केंद्र के कर्मी का कहना था कि पहले जहां स्वीकृत किसानों को सिर्फ ओटीपी के आधार पर बीज मिल जाता था, लेकिन अब नये नियम के अनुसार बीज प्राप्त करने के लिए किसान का बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. उक्त प्रक्रिया के कारण सुबह से ही बीज के लिए लाइन में खड़े किसानों के बीच हो रही देरी के कारण आक्रोश उत्पन्न हो गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. लोग मारामारी पर भी उतारू हो गये जिसको लेकर बीज वितरण कार्य कुछ देर तक बंद कर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसानों को समझा-बुझाकर वितरण कार्य प्रारंभ कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है