घर पर पार्टी विशेष का झंडा लगाने पर दंपती समेत तीन की पिटाई
सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना
आरा
. सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव में बुधवार की सुबह घर पर पार्टी विशेष का झंडा लगाने पर पड़ोसी द्वारा दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में सिकरहटा क्षेत्र के देव चंदा गांव निवासी गणेश महतो के दो पुत्र अशोक महतो, हरे कृष्णा महतो एवं बहू धनेश्वरी देवी शामिल है. इधर हरे कृष्णा महतो ने बताया कि उसने अपने घर पर एक पार्टी विशेष का झंडा लगाया है, जिसको लेकर पड़ोसी द्वारा विरोध किया गया और घर पर पार्टी विशेष का झंडा लगाने को लेकर जब खेत में आलू कोड़ रहा था, तो उसकी टी की गयी. उसके बाद उन लोगों द्वारा घर में घुसकर भाई अशोक महतो एवं उसकी भाभी धनेश्वरी देवी की भी पिटाई कर दी गयी. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी हरे कृष्णा महतो ने गांव के ही प्रमोद यादव,पप्पू यादव एवं विकाश यादव सहित अन्य लोगों पर घर पर पार्टी विशेष का झंडा लगाने को लेकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
