सड़क हादसे में स्कूल जा रहे छात्र समेत तीन जख्मी, एक पटना रेफर

बड़हरा थाना क्षेत्र के छितनी के बाग और लौहर फरना गांव में सोमवार को हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 11, 2025 5:54 PM

आरा.

बड़हरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग गांवाें में हुए सड़क हादसे में स्कूल जा रहे छात्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें एक को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. पहली घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के छितनी के बाग की है. जहां मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर ने पैदल स्कूल जा रहे छात्र को ठोकर मार दी. जख्मी छात्र बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव निवासी टुनटुन चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है. बताया जाता है कि वह हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह पैदल पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था. उसी दौरान छितनी के बाग गांव के समीप ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. जबकि दूसरी घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के लौहर फरना गांव की है. जहां सोमवार की दोपहर मैजिक वाहन एवं बाइक के आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें शादी का कार्ड बांट कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मियों में धोबहा थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव निवासी ललन महतो का पुत्र मनन कुमार एवं अरविंद शर्मा का पुत्र मनु कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है