पीरो में बीज वितरण में मनमानी पर भड़के किसानों ने किया हंगामा

16 किलो के बदले आठ किलो बीज मिलने पर हुए आक्रोशित

By DEVENDRA DUBEY | November 10, 2025 6:28 PM

पीरो.

सोमवार को मुख्यालय स्थित इ किसान भवन पर क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के कारण काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. कृषि विभाग की ओर से रबी फसल के लिए किसानों को 16 किलोग्राम बीज उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए विभाग द्वारा प्रखंड कृषि कार्यालय को गेहूं, चना, मटर, मसूर आदि के बीज उपलब्ध कराये गये हैं. किसानों के बीज के वितरण की जिम्मेवारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक को दी गयी है. उक्त पदाधिकारियों की देखरेख में ही बीज का वितरण किया जाना है. इधर सोमवार को जब दर्जनों किसान पीरो के प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज लेने पहुंचे, तो उन्हें विभागीय कर्मियों द्वारा 16 किलोग्राम की जगह महज आठ किलोग्राम ही बीज दिया जाने लगा. इसपर किसान आक्रोशित हो गये. वहीं इस दौरान किसानों की शिकायत सुनने के लिए कार्यालय में न तो कृषि समन्वयक मौजूद थे और न प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपलब्ध थे. इसके बाद बीज वितरण करने वाले कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय पर देर तक हंगामा किया. हालांकि किसानों के अनुसार फिर भी उनकी शिकायत सुनने के लिए कृषि विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसको लेकर किसानों में अभी भी आक्रोश है. सुखरौली के धनंजय कुमार, नोनार के सुरेंद्र सिंह, देवचंदा के अजय राय, अमेहता के राधाकृष्ण तिवारी, पंकज तिवारी, छवरही के संतोष कुमार, राजकुमार, कमलेश कुमार, कटरियां की लालसा देवी, उषा देवी, चंदन सिंह आदि किसानों ने इसे अपनी हकमारी बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है