कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर अररिया निवासी किशोर की मौत

बिहिया स्टेशन के पूरब साइड सोमवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 10, 2025 6:10 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन पूरब साइड सोमवार को कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर कटिहार निवासी एक किशोर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही.

जानकारी के अनुसार मृत किशोर अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के औलाबाड़ी गांव वार्ड नंबर-13 निवासी मुतिबर रहमान का 16 वर्षीय पुत्र मतिरुल हक है. वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर, मृतक के साथ रहे दोस्त मोहम्मद मुशर्रफ ने बताया कि वे दोनों लखनऊ से कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार जा रहे थे. यात्रा के क्रम में वह एवं उसका दोस्त मतिरुल हक अलग-अलग बोगी में थे. जैसे ही ट्रेन बिहिया स्टेशन के समीप पहुंची, तभी वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा स्टेशन पहुंचे. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने चार भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां रबीना खातून व तीन भाई मो. सकीर, हबीबुर रहमान एवं मो. रकीब एवं एक बहन फहीमा खातून है. घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां रबीना खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है