सड़क हादसे में बक्सर के रहनेवाले बुजुर्ग की मौत
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दमकोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप रविवार की शाम घटी घटना
आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांटे गांव निवासी स्व.राम इकबाल लाल के 65 वर्षीय पुत्र शिवजी लाल हैं. वह वर्तमान में करीब 12 वर्षों से कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में अपना मकान बनाकर रहते थे. इधर, मृतक के दामाद ने बताया कि रविवार की शाम वह गांव से जमालपुर बाजार जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गये. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी, तीन पुत्र धर्मेंद्र लाल, सूरज लाल, मनीष लाल एवं एक पुत्री पुतुल देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी सुमित्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
