अवैध बालू लदा ट्रेक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

तरारी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | November 9, 2025 6:25 PM

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. तरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बांधव गांव पुल के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

तरारी थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा टोला निवासी धर्मेंद्र पासवान का पुत्र रितेश कुमार को है. वहीं शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया. तरारी थाना पुलिस ने बताया कि कपुरडीहरा गांव निवासी श्रीनाथ साह के पुत्र कुमार साह को शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है