ट्रेन हादसे में मरे सीआरपीएफ जवान का शव गांव पहुंचते मचा कोहराम

जनकप्रिया गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर

By DEVENDRA DUBEY | November 5, 2025 6:01 PM

सहार.

चौरी थाना क्षेत्र के जनकप्रिया गांव के सुखदेव सिंह उर्फ बंका महतो के 35 वर्षीय पुत्र व सीआरपीएफ जवान मुन्ना कुमार की मंगलवार को जहानाबाद से पटना आने के दौरान अनियंत्रित होकर मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जवान के पैतृक गांव चौरी थाना क्षेत्र के जनकप्रिया गांव में कोहराम मच गया. वहीं, बुधवार के दिन मृत जवान का शव सीआरपीएफ 114 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव लाया गया, जहां पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक सुनील पांडेय, माले प्रत्याशी मदन सिंह चंद्रवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना के संबंध में सीआरपीएफ 114 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कृष्ण कुमार ने बताया कि मुना कुमार 92 बटालियन के जवान थे, जो जम्मू-कश्मीर से चुनाव कराने के लिए जहानाबाद आये थे, जहां अवकाश लेकर ट्रेन से अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान मकदुमपुर स्टेशन पर अनियंत्रित होकर ट्रेन के नीचे आ गये, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना कुमार 2011 में सीआरपीएफ में ज्वाइन किये थे. उनकी शादी 2014 में मनु देवी से हुई थी, जिनके दो पुत्र 10 वर्षीय सूर्या कुमार और पांच वर्षीय रेयांश कुमार हैं. बच्चों के सिर से पिता के साया उठ गया. वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं, ग्रामीण रंजन सिंह कुशवाहा ने बताया कि पदाधिकारी से मृत जवान की पत्नी को नौकरी,स्मारक एवं गेट बनाने तथा उचित मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है