आमने-सामने की टक्कर में तीन बाइक सवार जख्मी

आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 3, 2025 6:29 PM

सहार.

स्थानीय थाना के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर गांव के समीप आमने-सामने बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एक व्यक्ति को अरवल सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण पटना रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को एकवारी गांव निवासी बीरेंद्र सोनी के पुत्र सुनील कुमार अपने लूना बाइक से खैरा की ओर आ रहा था. वहीं, खैरा की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार नवादा गांव निवासी रवि कांत सिंह का पुत्र हरेराम कुमार और ललन सिंह का पुत्र अक्षय कुमार अपने घर जा रहे थे, इसी बीच गुलजारपुर के समीप आरा-अरवल मुख्य सड़क पर दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराकर जख्मी होकर सड़क पर गिर गये, तीनों जख्मी व्यक्तियों को जन सुराज नेता घनश्याम राय, ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से सहार सीएचसी इलाज के लिए लाया गया, जहां बाइक मोटरसाइकिल सवार दोनों जख्मी को हल्का फुल्का जख्मी होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद स्वास्थ्य केंद्र से फरार हो गये. वहीं, सीएचसी के चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से जख्मी लूना मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार को अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां अरवल सदर अस्पताल से सुनील कुमार को पटना रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है