महिला ने पंखे के कुंडी से लटक कर की खुदकुशी
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दमबड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव में सोमवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव में सोमवार की दोपहर पंखे की कुंडी से लटक कर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसमें रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगो के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी मुन्ना राम की 35 वर्षीया पत्नी सोनी देवी है. इधर, मृतका के ससुर ने बताया कि सोमवार की सुबह वह सीढ़ के पास चित गिर गयी थी, जिसे लेकर उन लोगों द्वारा उसे दवा लेने एवं बैंडेज करने के लिए कहा गया. इस बात को लेकर वह गुस्सा हो गयी. उसके बाद गुस्सा होकर सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुपुर गांव अपने मायके चली गयी. करीब दो घंटे बीत जाने के बाद वह घर वापस लौटी, जिसके बाद ससुर और सास खेत में चले गये. उसी बीच उसने घर में पंखे के कुंडी में लटक कर फांसी लगा ली. कुछ देर भी जाने के बाद उसकी छोटी बेटी अनुष्का द्वारा खेत में जाकर अपनी दादी को घटना कि जानकारी दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे, तो घर के बाहर दुकान में उसका शव जमीन पर पड़ा था, लेकिन इलाके बावजूद अपनी संतुष्टि को लेकर उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसके शव को वापस गांव ले गये. हालांकि महिला ने फांसी क्यों लगायी? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका की शादी वर्ष 2014 में हुई थी. उसे तीन पुत्री आराध्या, खुशी, अनुष्का एवं एक पुत्र आकाश है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
