ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

जमीरा हाॅल्ट के पश्चिम अप लाइन पर सोमवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 30, 2025 6:22 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हाॅल्ट के पश्चिम अप लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी जनकधर राय का 31 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है, जो नल जल योजना में मजदूरी का काम करता था. इधर, मृतक के भाई संतोष कुमार राय ने बताया कि वह करीब तीन महीनों से आरा में नल जल योजना में काम करता था. सोमवार की सुबह भी वह जमीरा हाॅल्ट से ट्रेन पकड़ कर आरा जा रहा था. इसी बीच जमीरा हॉल्ट के पश्चिम ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. तब परिजन वहां पहुंचे. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक की शादी हो चुकी थी, उसे कोई संतान नहीं थी. वह अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था. उसके परिवार में मां शांति देवी, पत्नी आरती देवी, चार भाई नंद कुमार राय, धनु कुमार राय, संतोष कुमार राय एवं टुनटुन कुमार राय है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां शांति देवी, पत्नी आरती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है