विषैले सांप के डसने से किशोरी की मौत

झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जानधोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पिपरा गांव में बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 19, 2025 5:58 PM

आरा.

सदर प्रखंड अंतर्गत धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पीपरा गांव में बुधवार की दोपहर विषैले सांप के डसने से एक किशोरी की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल आने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका धोबहा थाना क्षेत्र के इजरी पीपरा गांव निवासी देवनंदन पासवान की 16 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी है. वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी. इधर मृतका के पिता देवनंदन पासवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह खाना खाकर घर में पलंग पर लेट कर टीवी देख रही थी. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ना ले जाकर उसे झाड़-फूंक करने के लिए उत्तर प्रदेश के अमवा के सती माई ले गये. वहां झाड़-फूंक के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन अपने संतुष्टि को लेकर उसे सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई व दो बहनों में छोटी थी. उसके परिवार में मां धनमतिया देवी व दो भाई ऋषि पासवान, राजू पासवान एक बहन सुनैना देवी हैं. घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है. मां धनमतिया एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है