यातायात डीएसपी के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण

सड़क की दोनों ओर फुटपाथ पर कब्जा जमाए हुए अतिक्रमणकारियों को हटाया गया

By DEVENDRA DUBEY | March 27, 2025 10:48 PM

आरा.

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मनोज कुमार सुधांशु के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान आरा शहर के शीशमहल चौक, सिंडीगेट, सब्जी मार्केट, गोला रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क की दोनों ओर फुटपाथ पर कब्जा जमाए हुए अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. पुलिस के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान पुलिस ने सड़क के दोनों ओर बेहतरतीब ढंग से खड़े वाहन चालकों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला. इसके अलावे यातायात पुलिस ने बड़ी मस्जिद होते हुए शीशमहल चौक से बिचली रोड होते हुए गोपाली चौक रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाते हुए एवं रोड पर खड़ी गाड़ियों का ऑन द स्पॉट फाइन किया. वही माइकिंग करते हुए सभी को सुचित किया गया कि रोड पर जाम एवं गाड़ी नहीं लगाये. अभियान में यातायात थाना के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र राम एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है