कीटनाशक का सेवन से युवक की हालत बिगड़ी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में बुधवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 25, 2025 7:42 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में बुधवार की शाम कीटनाशक का सेवन करने से एक युवक की हालत काफी बिगड़ गयी. जिसके बाद परिजन द्वारा उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल साह है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम जब घर के सभी लोग अपने कामों में व्यस्त थे. उसी बीच उक्त युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. हालांकि उक्त युवक ने कीटनाशक का सेवन क्यों किया. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है