शराब के मामले में फरार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

चौरी पुलिस ने रोहतास जिले के कछवा गांव से किया गिरफ्तार

By DEVENDRA DUBEY | July 31, 2025 8:18 PM

सहार.

चौरी पुलिस ने शराब के मामले में अंधारी के युवक को रोहतास जिला के कछवा से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार दो रोज पहले पुलिस ने अंधारी दियर में शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमें पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब बरामद की थी. उस समय धंधेबाज फरार हो गये थे. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंधारी निवासी छोटन चौधरी के पुत्र रिपु चौधरी को कछवा से गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है