नगर में तीसरे दिन भी सड़कों के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

डीएम ने कहा, निरंतर चलती रहे कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | November 27, 2025 7:14 PM

आरा.

नगर के कई क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किये गये कब्जों को हटाया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाकर उनकी सामग्री जब्त की गयी. जिलाधिकारी ने नगर निकाय प्रशासन को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर और प्रभावी रूप से चलाएं. उन्होंने फॉलो-अप टीम को सक्रिय रहकर सतत निगरानी करते रहने का निर्देश दिया, ताकि जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुनः अतिक्रमण न हो. इससे शहरवासियों को निर्बाध, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित मार्ग की सुविधा मिलती रहे. उन्होंने बताया कि चौथे दिन भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है