अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार तीनों अपराधियों का छोटू मिश्रा सहित अन्य गिरोह से कनेक्शन

नगर थाना क्षेत्र के रामबाग और आनंद नगर से रविवार की शाम पकड़े गये तीनों अपराधी

By DEVENDRA DUBEY | June 30, 2025 6:55 PM

आरा.

टाउन थाने की पुलिस द्वारा रामबाग धरहरा और आनंद नगर मुहल्ले से अवैध पिस्टल और गोलियों के साथ गिरफ्तार तीनों अपराधियों का छोटू मिश्रा सहित कई अन्य आपराधिक गिरोह से कनेक्शन रहा है. आपराधिक वारदात को अंजाम देने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से इनके द्वारा अवैध हथियार रखा जाता है. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर आनंद नगर मुहल्ला का अमन पाठक, बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी अमन कुमार और चौरी थाना क्षेत्र के धनछुहा गांव निवासी गोलू कुमार उर्फ दिनेश कुमार शामिल हैं. अमन कुमार और दिनेश कुमार उर्फ गोलू कुमार वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के रामबाग धरहरा मुहल्ले में रहते हैं. इनके पास से नाइन एमएम सहित दो पिस्टल, चार मैगजीन, सात गोली और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. अमन कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह फायरिंग के एक मामले में जेल जा चुका है. वहीं, अमन पाठक की गोलियों की खरीद-बिक्री के धंधे में संलिप्तता सामने आयी है. एसपी राज द्वारा सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा रामबाग और शिवपुर आनंद नगर से अवैध हथियार के साथ तीनों अपराधियों को पकड़ा गया. उस दौरान अमन कुमार के पास से नाइन एमएम के पिस्टल और गोली, जबकि गोलू कुमार उर्फ दिनेश कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, गोली और मैगजीन बरामद किया गया. उसके बाद तीनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए. एसपी ने बताया कि पूछताछ में अमन पाठक का गोलियों की खरीद-बिक्री के धंधे संलिप्तता सामने आयी है. उसने धंधे में शामिल कुछ अन्य अपराधियों का भी नाम बताया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल नगर थाने के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है