फंदे से लटकर नवविवाहिता ने दी जान, परिवार में मातम

इलाज के दौरान आरा के निजी अस्पताल में गुरुवार की रात तोड़ा दमबिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 7, 2025 6:08 PM

आरा.

लव, शादी और धोखा, यह कहानी अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती है, लेकिन ऐसी ही एक कहानी जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में देखने को मिली है. जहां लव, शादी व धोखा के बाद एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इलाज के दौरान आरा शहर के निजी अस्पताल में गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी सद्दाम आलम की 21 वर्षीया पत्नी रुखसार खातून है. इधर मृतका के भाई आमिर खान ने बताया कि सद्दाम आलम उनका पड़ोसी है. दोनों का घर अगल-बगल में ही है. कुछ वर्ष पूर्व से ही उसकी बहन रुखसार खातून एवं सद्दाम आलम के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते वर्ष 2024 में जब वे लोग घर पर नहीं थे. तभी उसकी बहन रुकसार खातून द्वारा घर से भागकर सद्दाम आलम से कोर्ट मैरेज कर लिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही उन दोनों के बीच अनबन हो गयी. तब उसके पति सद्दाम आलम और उसके परिवार वालों द्वारा उसकी बहन रुखसार खातून को मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा था और बोलने लगे कि तू भाग कर आयी है, तू किसी लायक नहीं रही. इसी बीच उसके पति सद्दाम आलम ने रोहतास के बिक्रमगंज निवासी अपनी फुफेरी बहन हेना खातून से शादी कर ली, जिसके बाद उसकी दूसरी पत्नी द्वारा भी उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा. उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. इन्ही बातों से तंग आकर बुधवार की दोपहर उसने फांसी लगा ली, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा के निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले गये और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं दूसरी तरफ मृतका के भाई आमिर खान ने उसके पति सद्दाम आलम, उसकी दूसरी पत्नी हेना एवं उसके परिवार वालों पर मानसिक परेशान करने के कारण तंग आकर अपनी बहन द्वारा खुदकुशी करने का आरोप लगाया गया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब छह-सात वर्ष से सद्दाम आलम और रुखसार खातून के बीच प्रेम-प्रसंग था. लेकिन सद्दाम आलम द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया. उसके द्वारा अपने दोस्त से शादी करने की सलाह दी गयी, जिसके बाद रुखसार खातून ने वर्ष 2020 में उसके दोस्त से शादी कर ली, जिससे उसे एक लड़का पैदा हुआ. शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद सद्दाम आलम द्वारा उसके पहले पति के मोबाइल पर अपने व उसके बीच की कुछ फोटो व वीडियो भेजे जाने लगा, जिससे गुस्से में जाकर उसके पहले पति ने रुखसार खातून को छोड़ दिया था. बताया जाता है कि मृतका अपने दो भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर थी. घटना के बाद मृतका की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है