आरा के बुजुर्ग की पटना में इलाज के दौरान मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा.
आरा के रहनेवाले एक बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में शनिवार की मध्य रात हो गया. परिजन द्वारा निजी अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी 80 वर्षीय बिंदेश्वरी सिंह थे. मृतक के बेटे प्रदीप सिंह ने बताया कि उनके पिता काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थे. शुक्रवार को पिता जी की जांच कराने के लिए उन्हें डॉक्टर के सलाह पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनके पिता को नशे की सूई दे दी, जिसके कारण शनिवार की मध्य रात्रि करीब तीन बजे उनकी मौत हो गयी, लेकिन डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने पिता की मरने की जानकारी नहीं दी और कई पेपर पर उनके हस्ताक्षर भी करवा लिये. इसके बाद बताया गया कि उनके पिता की मौत हो गयी है. प्रदीप सिंह ने कहा कि जब मैं शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो वहां के स्वास्थ्य कर्मियों एवं वहां मौजूद बाउंसर ने उन्हें और शव को बाहर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
