युवक को अगवा करनेवाले चारों आरोपित गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध से गुरुवार की शाम फॉर्चूनर कार सवार लोगों ने किया था अगवा
आरा.
नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध निवासी युवक को अगवा करने का खुलासा हो गया है. लड़की के विवाद में युवक को मारपीट करते हुए अगवा किया गया था. हालांकि पुलिस की सक्रियता से युवक की सकुशल बरामदगी कर लिया गया था. चारों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल फॉर्चूनर कार भी जब्त कर ली गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी सोनू पांडेय, करण कुमार, पकड़ी गैस एजेंसी रोड निवासी धीरज कुमार और बक्सर के चंदा गांव निवासी सुनील कुमार शामिल हैं. एसपी राज ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे मझौंवा बांध निवासी नागेंद्र राय ने फॉर्चूनर कार सवार चार लोगों द्वारा अपने बेटे मोनू राय को अगवा कर और फोरलेन के रास्ते बिहिया की ओर ले जाने की सूचना दी गयी. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिले भर में नाकेबंदी कर दी गयी. शहर से लेकर बिहिया और शाहपुर सहित सभी थानों की पुलिस को अलर्ट करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी. उसी क्रम में पकड़ी के समीप फॉर्चूनर कार को पकड़ा गया गया और उसमें सवार चारों लोगों को पूछताछ शुरू की गयी. उनकी निशानदेही पर मोनू राय को सकुशल बरामद किया गया. चारों अभियुक्तों से पूछताछ में लड़की के विवाद में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है. फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. कार भी जब्त कर ली गयी है. इधर,इस मामले में नागेंद्र राय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे उनका बेटा मोनू राय अपने घर पर था. तभी एक उजले रंग की फॉर्चूनर कार सवार चार लड़के पहुंचे और उनके बेटे के साथ मारपीट करने लगे. उस दौरान चारों जबरन उसे कार में बैठा कर आरा-बक्सर फोरलेन के रास्ते बिहिया की तरफ भाग गये.तब डायल 112 और एसपी को फोन से सूचना दी गयी.बाद में पता चला कि चारों नामजद अभियुक्तों द्वारा अगवा करने के बाद हत्या की नीयत से मारपीट कर जख्मी हालत में छोड़ दिया गया. बता दें कि गुरुवार की शाम के वक्त जब यह घटना हुई थी, तो उस समय पूरे इलाके में खलबली मच गयी थी. पुलिस भी कुछ देर के लिए काफी परेशानी में आ गयी थी. हालांकि पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी और सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
