वोट डालते हुए इवीएम का वीडियो बनाकर वायरल मामले में रामबाबू सिंह समेत दस पर प्राथमिकी
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का स्थानीय थाने में दर्ज हुआ मामलापुलिस अधीक्षक राज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी
आरा.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालते हुए इवीएम का वीडियो बनाकर फेसबुक आईडी पर डालने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस मामले में बड़हरा के लाल अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह समेत 10 लोगों के फेसबुक आइडी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर फेसबुक आइडी धर्मपाल सिंह, बड़हरा के लाल अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, संजय कुमार, विशाल यादव, अभिराज राय, अखिलेश कुमार, संतोष यदुवंशी, उत्सव कुमार राय, छात्र नेता धनेश यदुवंशी एवं सचिन कुमार यादव के माध्यम से मतदान के दौरान इवीएम का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड किया गया है. यह आचरण आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है. उपरोक्त फेसबुक आइडी धारकों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने आम जनों से अपील की है कि भोजपुर पुलिस की सोशल मीडिया टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रही है. इस प्रकार के कार्य करने से आम लोग परहेज करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
