घर में छिपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब पुलिस ने की जब्त

बिहिया नगर के वार्ड नंबर पांच में पुलिस ने की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | July 23, 2025 6:55 PM

बिहिया.

स्थानीय पुलिस ने बिहिया नगर के वार्ड नंबर पांच में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर में छिपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब को बरामद कर ली. हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक पाकर धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हो गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर में रखी गयी 750 एमएल की मात्रा वाले सिग्नेचर ब्रांड के आठ बोतल, 375 एमएल की मात्रा वाले रॉयल स्टेज ब्रांड के आठ बोतल और 180 एमएल की मात्रा वाले फ्रुटीनुमा शराब के 62 पैकेट बरामद की. पुलिस के अनुसार शराब बरामदगी को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है