35.11 लाख में गड़हनी बाजार और 4.11 लाख रुपये में टैक्सी स्टैंड की हुई नीलामी
कोरम के अभाव में बस पार्किंग वसूली की नहीं हो सकी बंदोबस्ती
गड़हनी.
नगर पंचायत गड़हनी के सभागार में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती के लिए बोली लगायी गयी. बाजार टॉल्स बंदोबस्ती में नौ लोगों ने बोली लगायी, जिसमें सबसे अधिकतम बोली देवढ़ी निवासी सुबास सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार ने 35.11 लाख की अंतिम बोली लगायी. वहीं टेंपो-टैक्सी के लिए कुल आठ लोगों ने बोली लगायी, जिसमें हरपुर, चांदी निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र रूपेश कुमार ने सबसे अधिकतम बोली चार लाख 11 हजार की अंतिम बोली लगायी. नीलामी के दौरान बैठक में सशक्त स्थायी समिति सदस्य मुख्य पार्षद कुबू निशा, उप मुख्य पार्षद सुनय कुमार परमार, सदस्य पार्षद मुन्ना कुमार राम, कार्यपालक पदाधिकारी एवं नाजिर उपस्थित थे. वहीं, दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे. बंदोबस्ती को लेकर नगर कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी रही. बोली लगानेवाले लोग अपनी-अपनी टीम बनाकर आये थे, लेकिन बोली लगती गयी, जिसका नतीजा हुआ कि पिछले वर्ष से चौगुना बाजार वसूली की बोली लगायी गयी. बाजार वसूली को लेकर उपस्थित प्रतिभागियों ने 30 लाख पार करते ही दम तोड़ दिया और धीरे-धीरे पीछे हटते गए. वही टेम्पू, टैक्सी, मैक्सी स्टैंड पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि पिछली बार करीब तीन लाख 50 हजार थी और इस बार चार लाख 11 हजार में बंदोबस्ती हुई. वहीं बस पार्किंग वसूली की नीलामी कोरम के अभाव में नहीं हो सकी. बस वसूली को लेकर मात्र दो आवेदन आये थे. जबकि कम- से- कम तीन प्रतिभागी होना आवश्यक हैं. बता दें कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लोकल स्तर पर प्रचार- प्रसार के अभाव के कारण सीमित मात्रा में आवेदन आये थे,जिसका नतीजा यह हुआ कि बस पार्किंग वसूली की बंदोबस्त नही हो सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
