पूजा पंडाल के पास फायरिंग मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड में दो अक्टूबर की देर रात हुई थी घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 5, 2025 7:12 PM

आरा

. नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित पूजा पंडाल के समीप हुई फायरिंग मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपित को नवादा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र इलाके से मंगलवार को की. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के पीर बाबा निवासी अरुण कुमार पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू है.

बता दें कि बीते माह दो अक्टूबर की देर रात तरारी थाना क्षेत्र के करथ सकला गांव सह नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी राकेश कुमार पुत्र रंजन कुमार दशहरा मेला घूमने के क्रम जब वह केजी रोड स्थित पूजा पंडाल के पास बैठा था, तभी उसका फुफेरा भाई विष्णु कुमार नशे की हालत में वहां पहुंचा और उससे झगड़ा करने लगा, तो वहां पर मौजूद लोगों द्वारा उसे झगड़ा शांत कराया गया था. तब धमकी देते हुए उसका फुफेरा विष्णु कुमार वहां से चला गया था. कुछ देर के बाद विष्णु कुमार अपने दोस्त अभिषेक कुमार उर्फ गोलू से साथ वहां आया और झगड़ा करते हुए राजन कुमार को गोली मार दी थी. उसे बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद जख्मी राजन कुमार द्वारा नवादा थाने में अपने फुफेरे भाई विष्णु कुमार एवं अभिषेक कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से वह फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है