हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

नवादा थाना पुलिस ने मौलाबाग से शनिवार की शाम आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | August 3, 2025 6:46 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मौलाबाग से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी प्रीतम मिश्रा है. बता दें कि 11 अगस्त, 2022 में गौसगंज निवासी रंगलाल सिंह के बेटे गौरव कुमार को लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद प्रयाग राज के पुत्र विशाल कुमार और छोटू कुमार व जख्मी के चचेरे भाई विशाल कुमार उर्फ छोटू कुमार के द्वारा नवादा थाना में प्रीतम मिश्रा सहित साथ नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

उसी समय से गिरफ्तार प्रीतम मिश्रा फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड में पिछले साल एक लूट की घटना हुई थी. उस मामले के अनुसंधान में प्रीतम मिश्रा का नाम आया था. लूट कांड में पुलिस ने उसे जेल भेजा गया था. फिलवक्त वह जमानत पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है