पुलिस ने हत्या करने के प्रयास में एक आरोपित को पकड़ा

सहार थाना क्षेत्र के बजरेयां गांव से पकड़ा गया आरोपित

By DEVENDRA DUBEY | July 10, 2025 8:00 PM

सहार.

स्थानीय पुलिस ने बजरेयां गांव से गोली मार कर हत्या करने के प्रयास में एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पूर्व में बजरेयां निवासी कन्हैया यादव के द्वारा स्थानीय थाने में अमरजीत चौधरी पर मोटरसाइकिल से जाने के दौरान हत्या के उद्देश्य से गोली मारने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने अमरजीत चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अमरजीत चौधरी को घर से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है