हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

कोईलवर थाने की पुलिस ने आरोपित को नारायणपुर गांव से पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | July 4, 2025 6:21 PM

आरा.

कोईलवर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित उसके घर से गुरुवार की रात की. गिरफ्तार कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रामईश्वर राय का पुत्र प्रमोद कुमार है. बता दें कि बीते वर्ष 10 दिसंबर को कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रिंकू देवी के पुत्र सचिन की हत्या कर उसके शव को गांव में ही फेंक दिया गया था. उसकी मां रिंकू देवी द्वारा नारायणपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सहित चार लोगों का खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है