हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

तीयर थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By DEVENDRA DUBEY | July 3, 2025 6:17 PM

आरा.

तीयर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला से बुधवार की देर शाम की.

गिरफ्तार अभियुक्त तीयर थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी स्व.भूटेली सिंह का पुत्र विमल यादव है. बता दें कि बीते वर्ष सात दिसंबर को जब तीयर थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी राजाराम सिंह खेत में अपने परिवार के साथ धान का बोझा बांधने जा रहे थे, तभी उनके पट्टीदार के लोग उन लोगों घेरकर व मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया था, जिसके बाद राजाराम सिंह द्वारा तीयर थाने में पट्टीदार विमल सिंह, विष्णु कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है