विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

टाउन थाना पुलिस ने धरहरा स्थित घर से तस्कर को पकड़ी

By DEVENDRA DUBEY | June 24, 2025 8:37 PM

आरा.

टाउन थाना पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित उसके घर से सोमवार की शाम की. गिरफ्तार तस्कर टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी स्व.शिव कुमार दास का पुत्र रवि कुमार भारती है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अपने घर में विदेशी शराब रखे हुये है. सूचना के सत्यापन उपरांत टाउन थाना पुलिस उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने उसके पास से एक लीटर विदेशी शराब बरामद की. इसके पश्चात टाउन थाना में पुलिस में उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है