आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों का आरोपित धराया
अवैध बालू खनन को लेकर वर्चस्व में चली थी गोली
कोईलवर.
कोईलवर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोन नदी में अवैध बालू खनन में वर्चस्व के लिए चली गोली के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोईलवर कांड संख्या 556/23 के प्रथमिक अभियुक्त विकास राय उर्फ मूतना पिता राजेन्द्र राय ग्राम रूपबांध थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर को कोईलवर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस बाबत बात करते हुए कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी के बीचोबीच स्थित सुरौंधा टापू के दियारा इलाके में दस सितंबर 2023 को अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर बालू माफिया गिरोह उमाशंकर राय उर्फ सिपाही एवं अनीश राय के बीच गोलीबारी हुई थी. इस दौरान दोनों गुटों के बीच दर्जनों राउंड राउंड फायरिंग की खबर पर कोईलवर व बिहटा थाने की पुलिस दियारा इलाके में पहुंची थी. पुलिस को आता हुआ देखकर दोनों गुटों के बालू माफिया सोन नदी की धारा में नाव का सहारा लेकर सारण जिले के डोरीगंज की तरफ भाग निकले थे. बाद में जांच के दौरान पथलौटिया टापू के आसपास से पुलिस को आठ जला हुआ पोकलेन मशीन व काफी मात्रा में फायर किया हुआ कारतूस का खोखा मिला था जिसे बिहटा पुलिस ने जब्त किया था. उसके बाद कोईलवर थाना अंतर्गत सुरौंधा टापू की ओर एक टीला के पास से 40 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया था इसी मामले 17 नामजद सहित 35 अज्ञात के विरुद्ध कोईलवर थाने में कांड संख्या 556/23 दर्ज किया गया था.इसी मामले के प्राथमिकी अभियुक्त विकास राय उर्फ मुतना, पिता राजेंद्र राय ग्राम रूप बांध थाना जगदीशपुर को गुप्त सूचना के आधार पर आरा से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
